मसूरी: राजधानी देहरादून के मसूरी क्षेत्र में एक गारमेंट्स कारोबारी से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को फर्नीचर बनाने वाली कंपनी का वित्तीय सलाहकार बताते हुए कारोबारी को निवेश के नाम पर झांसे में लिया और करीब 1 करोड़ 17 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे डाला।
व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुई ठगी की कहानी
जाखन निवासी मनोज कुमार अग्रवाल, जो मसूरी में कपड़ों का व्यापार करते हैं, ने बताया कि उन्हें 15 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। उस व्यक्ति ने खुद को ASK Investment Management Ltd. नामक कंपनी का वित्तीय सलाहकार बताया। ग्रुप में कथित निवेशकों द्वारा भारी मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा किए गए, जिससे व्यवसायी को विश्वास हो गया।
इसके बाद 17 मार्च को उन्हें दो अन्य व्हाट्सएप ग्रुप्स में जोड़ा गया, जिनमें कुल 108 सदस्य थे। सभी सदस्य निवेश को पूरी तरह सुरक्षित और तेज रिटर्न वाला बताते रहे। झांसे में आकर मनोज कुमार ने 17 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कुल 1.17 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।
मुनाफा दिखाया, निकासी के लिए और पैसे मांगे
ऑनलाइन डैशबोर्ड पर व्यवसायी को मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब उन्होंने रकम निकालनी चाही, तो कहा गया कि उन्हें 72 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने होंगे। यहीं पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
मुकदमा दर्ज, खातों की जांच शुरू
सीओ साइबर क्राइम कंट्रोल अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है, उनकी विवरण और गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं, लेकिन कई बार लोग लालच में आकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं।
#CyberFraud #WhatsAppScam #DehradunCrime #OnlineInvestmentFraud #1Crore Scam