Nainital
नैनीताल में नदी किनारे मिला गुलदार का शव , वन विभाग में हड़कंप….
नैनीताल : नैनीताल जिले के गरमपानी बेतालघाट ब्लॉक में मंगलवार शाम को कोसी नदी के पास एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। गैरखाल गांव के पास नदी किनारे गुलदार का शव देखा गया, जिसकी उम्र लगभग 8 से 9 साल के आसपास बताई जा रही है। ग्रामीणों ने गुलदार के शव को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।
मौके पर पहुंची वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया और उसे काठगोदाम स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा। बुधवार को गुलदार का पोस्टमार्टम किया जाएगा, ताकि उसकी मौत की असली वजह का पता चल सके।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी मनोज भगत ने बताया कि गुलदार का शव मिलने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी गई। हालांकि, गुलदार की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी असली वजह का पता चलेगा। वन क्षेत्राधिकारी ने यह भी बताया कि गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं।