Dehradun
दून अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत, हार्ट अटैक या गंभीर बीमारी की आशंका !
देहरादून: दून अस्पताल में आज ड्यूटी के दौरान एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की दुखद मौत हो गई। मृतक चित्रा भंडारी (46), जो नेहरू ग्राम की निवासी थीं, एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) के पद पर तैनात थीं। घटना उस समय हुई जब वह अपने काम पर थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान करीब दोपहर दो बजे उनके मुंह से अचानक खून आना शुरू हो गया। इसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गईं। साथी स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें फौरन इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉ. एनएस बिष्ट, जो दून अस्पताल की इमरजेंसी के इंचार्ज हैं, ने बताया कि महिला के मुंह से खून निकलने और अचानक मौत का कारण हार्ट अटैक या गंभीर निमोनिया हो सकता है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
परिजनों और सहकर्मियों के अनुसार, चित्रा भंडारी बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रही थीं। सोमवार को उन्होंने अवकाश लिया था, लेकिन आज वह काम पर आईं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है। अस्पताल प्रशासन और सहकर्मियों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।