Haldwani
खेल-खेल में मौत! बीएससी छात्रा ने ऑनलाइन लूडो में गंवाए लाखों, फिर कर लिया सुसाइड
हल्द्वानी। सोशल मीडिया और मोबाइल गेम्स का नशा अब सीधे ज़िंदगियों पर भारी पड़ने लगा है। हल्द्वानी की एक बीएससी की छात्रा ने ऑनलाइन लूडो में लाखों रुपये गंवाने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह साफ तौर पर ऑनलाइन लूडो गेम को बताया है।
घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित स्पेरो कॉलोनी की है। यहां रहने वाली 21 वर्षीय युवती एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर को घर पर उसकी मां और भाई मौजूद थे। कुछ देर के लिए मां और भाई बाज़ार गए, लेकिन जब लौटकर आए तो छात्रा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
परिवार के होश उड़ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को तलाशी के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें छात्रा ने लिखा है कि वह ऑनलाइन लूडो खेलती थी। शुरू में उसे थोड़ा मुनाफा हुआ, लेकिन बाद में उसने चार–पांच लाख रुपये हार दिए। इस सदमे से उबर न पाने पर उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
छात्रा ने यह नोट अपने पिता के नाम लिखा था, जो इस समय अल्मोड़ा जेल पुलिस में तैनात हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि ऑनलाइन गेमिंग किस तरह से युवाओं को गुमराह कर रही है, और कैसे मुनाफे के लालच में जिंदगियां तबाह हो रही हैं।