देहरादून: देहरादून जिले की सुद्धोवाला स्थित जिला जेल में बंद 7 विदेशी अपराधियों को जल्द ही उनके देशों में डिपोर्ट किया जाएगा। जिला पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग ने इस कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इन अपराधियों में नाइजीरिया, जिम्बाब्वे, केन्या और युगांडा के निवासी शामिल हैं।
इनमें से कुछ विदेशी अपराधी नशा तस्करी और साइबर ठगी जैसी गंभीर अपराधों से जुड़े हुए थे। इन आरोपियों को भारतीय जेलों में लंबे समय तक बंद रखने के कारण उनका वीसा पहले ही समाप्त हो चुका था, और अब उनकी जल्द रिहाई के बाद डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
स्थानीय इंटेलिजेंस विभाग ने इन अपराधियों का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया है और उन्हें उनके देशों में वापस भेजने की योजना पूरी कर ली है। इन अपराधियों के डिपोर्टेशन की कार्रवाई निकट भविष्य में शुरू होगी।
#Foreigncriminalsdeported, #Dehradunjaildeportation, #Cyberfraudanddrugtrafficking, #Intelligencedepartmentaction, #ForeignnationalsinIndianjail