Dehradun
देहरादून: राजपुर रोड स्थित रेड टेप शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक !
देहरादून: देर रात को राजपुर रोड पर स्थित आनंदम स्वीट्स के पास रेड टेप के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे शोरूम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया। हालांकि, तब तक शोरूम में रखा ज्यादातर सामान, जिनमें कपड़े और अन्य मूल्यवान वस्तुएं शामिल थीं, जलकर राख हो चुकी थीं।
शोरूम में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शोरूम के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
#Dehradunfireincident, #RedTapeshowroomfire, #MassivefireinDehradun, #Firedamagetoshowroomstock, #FirebrigadeeffortinDehradun