Dehradun
देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिन के लिए रद्द, जानिए पूरी जानकारी….
देहरादून: पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन का असर अब देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस पर भी देखने को मिल रहा है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने बुधवार को आदेश जारी किया कि देहरादून से अमृतसर जाने वाली ट्रेन दो से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी। इस रद्दीकरण से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।
किसानों की ओर से पटरियों को ब्लॉक करने की चेतावनी देने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके कारण देहरादून से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 2 से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी। साथ ही, अमृतसर से देहरादून आने वाली ट्रेन 2 से 7 जनवरी तक रद्द रहेगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक मुरादाबाद मंडल की ओर से बुधवार दोपहर अधिकारिक सूचना जारी की गई थी।
इसके अलावा, देहरादून-लक्सर-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का एक जनवरी से नंबर बदल दिया गया है। कोविड के बाद इसे विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था, और अब यह ट्रेन नंबर 54342 के तहत संचालित होगी, जो पहले जीरो नंबर के साथ चल रही थी।
#DehradunAmritsarExpress, #TrainCancellation, #FarmerProtest, #PassengerDisruption, #RailwayServices