Crime
Dehradun पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि: ढोंगी बाबाओं पर बड़ी कार्रवाई
Dehradun में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 34 ढोंगी बाबा गिरफ्तार
Dehradun पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि में 34 ढोंगी बाबा पकड़े, 23 आरोपी अन्य राज्यों से; आस्था के नाम पर ठगी पर कड़ा एक्शन।
Dehradun – मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान तेज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Dehradun के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए, जो साधु-संतों का भेष धारण कर विशेषकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
अभियान के तहत 13-07-2025 को Dehradun के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इनमें से 23 आरोपी अन्य राज्यों से हैं। सभी के खिलाफ भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि देवभूमि में आस्था के साथ धोखा करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके और लोगों की भावनाओं की रक्षा की जा सके।