Dehradun

देहरादून: मुख्य सचिव का फर्जी पत्र और सीएम योगी के सलाहकार का झूठ, तीन पर मुकदमा दर्ज !

Published

on

देहरादून: देहरादून में एक फर्जी सुरक्षा पत्र के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति को सुरक्षा देने का दावा किया गया था। जांच में यह पत्र फर्जी पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

एसएसपी को दी गई शिकायत के अनुसार, सहसपुर निवासी नीरज कश्यप को सुरक्षा देने का मुख्य सचिव के हवाले से एक पत्र जारी किया गया था। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे असली समझने लगे।

पुलिस जांच में यह पत्र फर्जी निकला, जिसमें मुख्य सचिव के हस्ताक्षर किसी और शासनादेश से कॉपी-पेस्ट किए गए थे और पत्रांक का नंबर भी गलत था। नीरज कश्यप से पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह पत्र देहरादून के पंडित आचार्य उर्फ नागेंद्र ने भेजा था, जो खुद को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार और गोरखनाथ मठ से जुड़ा हुआ बताता है।

आचार्य से पूछताछ में उसने कहा कि यह पत्र उसे लखनऊ से सुधीर मिश्रा ने भेजा था। हालांकि, पुलिस के अनुसार आचार्य जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार गलत जानकारी दे रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

#FakeLetter, #ChiefSecretary, #CMYogiAdvisorClaim, #ViralDocument, #CaseFiled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version