Dehradun

देहरादून: लैब असिस्टेंट परीक्षा में ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, बॉयोमीट्रिक मिलान में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी…

Published

on

देहरादून: केंद्रीय विद्यालय एफआरआई, देहरादून में आयोजित सीबीएसई की लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया, जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपी को थाना कैंट पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 18 मई की है, जब थाना कैंट क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में परीक्षा केंद्र पर आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा में सौरभ सिंह नामक अभ्यर्थी के स्थान पर चन्द निवासी फिरोजाबाद परीक्षा देने पहुंचा। लेकिन बॉयोमीट्रिक उपस्थिति जांच में उसका विवरण मेल नहीं खाया और संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।

परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और वास्तविक अभ्यर्थी सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की जा रही है।

आरोपी के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लागू नए नकल विरोधी कानून के तहत धारा 3/4/10/11 और बीएनएस की धारा 318(4)/61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसी दिन, सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए 17 अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ भी थाना पटेल नगर और डालनवाला में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

#LabAssistantExam #FakeCandidate #BiometricMismatch #CBSECheating #MunnaBhaiArrested

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version