Dehradun
18 जनवरी को SSP कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस, गिरधारी लाल साहू के विरुद्ध FIR दर्ज करने की है मांग
Dehradun News : उत्तराखंड में भले ही इन दिनों कड़काड़ती ठंड का कहर है। लेकिन सियासी माहौल गरमाया हुआ है। जहां एक ओर अंकिता भंडारी को लेकर Congress और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। तो वहीं दसूरी ओर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है।
Table of Contents
गिरधारी लाल साहू के बयान के बाद गरमाया माहौल
बीते दिनों सोशल मीडिया पपर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें गिरधारी लाल साहू महिलाओं के ऊपर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। हालांकि गिरधारी लाल साहू ने इसके लिए माफी मांग ली है लेकिन सियाली तूफान थमता नजर नहीं आ रहा है।
Congress ने की गिरधारी लाल साहू पर FIR दर्ज करने की मांग
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार महिलाओं के ऊपर की गई अब्रद्ध टिप्पणी के विरोध में का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। गिरधारी लाल साहू के ऊपर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस द्वारा डालनवाला कोतवाली में प्रदर्शन किया गया।
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता देर रात तक कोतवाली में बैठी धरने पर
सोमवार को सुबह से लेकर देर रात लगभग 10:30 बजे तक महिला Congress की कार्यकर्ता लगातार धरने पर डटी रहीं। महिला कांग्रेस के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर एकत्र हुए। बढ़ते दबाव के चलते थानाध्यक्ष, सीओ सिटी और एसपी सिटी थाना डालनवाला देहरादून पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और महिला कांग्रेस अध्यक्ष से वार्ता की। जिसके बाद महिला ने धरना समाप्त किया।
18 जनवरी को एसएसपी कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस
ज्योति रौतेला ने कहा कि मंत्री के पति का ये बयान बेहद शर्मनाक है। ये बयान न केवल महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि महिलाओं को वस्तु समझने वाली घृणित और असंवेदनशील मानसिकता को भी उजागर करता है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर 17 जनवरी तक महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत पर अल्मोड़ा के एसएसपी द्वारा गिरधारी लाल साहू के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की जाती है, तो 18 जनवरी को देहरादून स्थित एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।