Dehradun

देहरादून में अवैध वसूली के आरोप पर पटवारी निलंबित, रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय किया गया अटैच

Published

on

Dehradun News : देहरादून के लाखामण्डल क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Dehradun में अवैध वसूली के आरोप पर पटवारी निलंबित

जौनसार बावर के लाखामंडल क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने पटवारी यानी राजस्व उप निरीक्षक जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी को तहसील कालसी स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में संबद्ध किया गया है।

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की थी शिकायत

लाखामण्डल, चकराता, देहरादून निवासियों द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल को शपथ पत्र के साथ के साथ अपने संयुक्त शिकायती पत्र में ऑडियो साक्ष्य (पेनड्राइव) भी संलग्न किया गया था।

जिसमें आरोप लगाया गया कि जयलाल शर्मा द्वारा क्षेत्र में तैनाती के बाद छोटे से बड़े दस्तावेज तैयार करने, फर्जी विक्रय पत्र, दाखिल-खारिज आदि कार्यों के नाम पर किसानों, काश्तकारों, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के गरीब लोगों से खुलेआम नकद के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से अवैध धनराशि वसूली जा रही थी।

तहसीलदार को जांच अधिकारी किया गया नामित

अवैध वसूली की शिकायतें मिलने पर DM Dehradun ने मामले की जांच करवाई। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद ये कार्रवाई देखने को मिली है। मामले की विस्तृत जांच के लिए तहसीलदार विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी को एक माह के भीतर जांच पूरी कर अपनी आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Dehradun News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version