Dehradun

Dehradun: आईएसबीटी रिश्वतकांड के बाद पटेलनगर कोतवाल को हटाया गया, तीन दिन पहले रिश्वत लेते हुए हुआ था गिरफ्तार…

Published

on

देहरादून: देहरादून में रिश्वतखोरी के मामले ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। आईएसबीटी चौकी प्रभारी की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारी के बाद अब पटेलनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें एसएसपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि यह फैसला जनहित और प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिया गया है। मामला गंभीर है और इसकी जांच चल रही है।

बुधवार को पटेलनगर थाने के अंतर्गत आने वाले आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल को विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। देवेश को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में जवाबदेही तय करने की दिशा में कदम उठाते हुए इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को हटाया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखना प्राथमिकता है।

#ISBTBriberyCase #DehradunPoliceAction #PatelnagarPoliceTransfer #BriberyArrest #CorruptioninPolice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version