Crime

देहरादून पुलिस ने अन्तर्राज्जीय नकबजन गैंग का किया भंडाफोड़ , गैंग लीडर सहित तीन गिरफ्तार….

Published

on

देहरादून : देहरादून पुलिस ने अन्तर्राज्जीय नकबजन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग लीडर राशिद खान समेत तीन आरोपियों—फैजान और अमन—को गिरफ्तार किया। यह गिरोह नेहरू कॉलोनी और क्लेमेंटटाउन इलाके में चोरी की वारदातों में शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹13,500 नकद, चांदी के सिक्के, घड़ियाँ, औजार, और एक बलेनो कार भी बरामद की है।

गैंग लीडर राशिद खान दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। राशिद के साथ गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपी फैजान और अमन भी चोरी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों का गिरोह देहरादून में नकबजनी की कई वारदातों में शामिल था, और इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।

पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश CCTV फुटेज और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए किया। चोरों के द्वारा किए गए अपराधों की जांच में पुलिस ने पाया कि ये आरोपी देहरादून के विभिन्न इलाकों में घरों और दुकानों में चोरी करते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version