Crime
देहरादून पुलिस ने अपराधिक घटनाएं कम हो इसलिए वर्षो पुराने टोटके से नए साल की शुरुआत।
देहरादून – नए साल की शुरुआत सभी नए संकल्पों और कामनाओं के साथ करते हैं। इसमें पुलिस विभाग भी अपराध कम करने के लिए एक बरसों पुराने टोटके का सहारा लेती है। थानों में पहला मुदकमा गुडवर्क में दर्ज किया जाता है। माना जाता है कि अपराधिक घटना का पहला मुकदमा हुआ तो पुलिस को पूरे साल अपराध से जूझना पड़ेगा। इस बार भी दून पुलिस ने इस बरसों पुराने टोटके से ही वर्ष 2024 की शुरुआत की।

इनमें डोईवाला पुलिस ने 26 ग्राम स्मैक के साथ चपटू नाम के युवक को गिरफ्तार किया। सहसपुर ने 11 ग्राम स्मैक में अकलीम नाम के तस्कर को दबोचा। सहसपुर में ही हैप्पी नाम के युवक से 252 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पटेलनगर पुलिस ने 120 पव्वे बरामद कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर खाता खोला। सेलाकुई ने एक युवक के पास से 96 पव्वे पकड़े। रायवाला पुलिस ने भी 65 पव्वे देसी शराब के पकड़े। ऋषिकेश पुलिस ने भी 50 पव्वे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उधर, सहसपुर पुलिस ने सभावाला क्षेत्र में पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर तीसरा मुकदमा दर्ज किया।