Dehradun
DEHRADUN: मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने पर पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को रोका, विरोध बढ़ा…
देहरादून: लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग को लेकर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही रास्ते में रोक लिया। पुलिस के रोकने के बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया, लेकिन बाद में पुलिस द्वारा आश्वासन दिए जाने पर लोग शांत हो गए।
दरअसल, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग कर रहे थे। मंगलवार को दल के कार्यकर्ता धामावाला स्थित जामा मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही डिस्पेंसरी रोड पर रोक लिया। पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन फिर वहीं सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पुलिस ने आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि मस्जिद में जो लाउडस्पीकर लगा है, उसकी आवाज निर्धारित मानक से काफी ज्यादा है, जिसे लेकर वे लगातार विरोध कर रहे हैं।