देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025“ विजन को लेकर देहरादून पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को 15.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने धूलकोट तिराहे के पास से अभियुक्त की गिरफ्तारी की। पकड़े गए युवक की पहचान प्रियांशु पाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और खैरी गेट के पास किराये पर रह रहा था।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है और खुद भी नशे का आदी है। अपनी लत और खर्चों को पूरा करने के लिए वह स्मैक अलग-अलग जगहों से लाकर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को बेचने की योजना बना रहा था।
प्रियांशु पाल के खिलाफ सेलाकुई थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 8/21/29/60 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
#DrugFreeUttarakhand #SmackSeizure #SelakuiArrest #NDPSActCase #DehradunPoliceAction