Accident
देहरादून रोड एक्सीडेंट: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ओवरब्रिज पर मचाया कहर, हादसे में चार लोग घायल
देहरादून: राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहकमपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक के बाद एक तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया।
गलत दिशा में स्कॉर्पियो, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहा था, जब मोहकमपुर फ्लाईओवर पर अचानक वाहन डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चला गया। इस दौरान स्कॉर्पियो ने दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में सभी दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो वाहन के परखच्चे उड़ गए और चालक भी घायल हो गया।
तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि घायल व्यक्तियों की पहचान शहजाद, फरमान और प्रियांशु के रूप में हुई है। तीनों को सामान्य चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।
चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त
पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो चालक बबलू भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। मामले की जांच जारी है।
यातायात बाधित, पुलिस ने खुलवाया जाम
हादसे के बाद फ्लाईओवर पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारु किया। पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#DehradunRoadAccident #ScorpioHitsBike #MohkampurFlyoverCrash #SpeedingVehicleAccident #DriverArrestedinDehradun