Dehradun
देहरादून: IMA में गूंजा देशभक्ति का जज़्बा, 451 कैडेट सेना में हुए शामिल
देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आज स्प्रिंग टर्म 2025 की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई। इस खास मौके पर कुल 451 जेंटलमैन कैडेट्स ने अंतिम पग पार कर भारतीय और मित्र देशों की सेनाओं में अधिकारी के रूप में कदम रखा। इनमें से 419 युवा अधिकारी भारतीय सेना में शामिल हुए, जबकि 32 कैडेट मित्र देशों से थे।
परेड की सलामी श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल लासांथा रोड्रिगो ने ली। खास बात यह रही कि जनरल लासांथा खुद भी आईएमए के पूर्व छात्र रह चुके हैं…जिससे यह परेड और भी खास बन गई।
इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया। एनी नेहरा को ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया, जो अकादमी का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार होता है। वहीं ऑर्डर ऑफ मेरिट में पहले स्थान पर रहे रोनित रंजन नायक को स्वर्ण पदक मिला। रजत पदक एनी नेहरा और कांस्य पदक अनुराग वर्मा को प्रदान किया गया।
परेड के दौरान कैडेट्स का अनुशासन और जोश देखने लायक था। अकादमी परिसर तालियों और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। समारोह में कैडेट्स के परिवारों के साथ सैन्य अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आईएमए से पास आउट होकर निकलने वाले ये युवा अफसर अब देश की सेवा के लिए तैयार हैं और सेना में नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।
#IMAPassingOutParade #DehradunArmyAcademy #IndianArmyOfficers2025 #IMAPOPHighlights #MilitaryAcademyNews