Dehradun
देहरादून: राष्ट्रीय खेलों में भारोत्तोलन के खिलाड़ी परेशान, किट और सुविधाओं की कमी से प्रभावित प्रदर्शन…
देहरादून: राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के भारोत्तोलन खिलाड़ियों और कोचों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी देखा जा रहा है। राज्य वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन का आरोप है कि खेल विभाग से समन्वय की कमी के कारण खिलाड़ियों को जरूरी प्रशिक्षण और सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
खेल शुरू हो चुके हैं, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों को किट उपलब्ध नहीं कराई गई है। एसोसिएशन के पदाधिकारी और कोच भी देहरादून में विषम परिस्थितियों में रहकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। एसोसिएशन के महासचिव राजीव चौधरी ने बताया कि वह चार हजार रुपये प्रति माह किराए का कमरा लेकर खिलाड़ियों की तैयारी में जुटे हैं, जबकि शासन की ओर से ठहरने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
इसके अलावा, कोचों को भी भत्ते नहीं मिले हैं, और खेल विभाग एसोसिएशन से समन्वय नहीं कर रहा है। इस कारण कई खिलाड़ियों को किट भी अब तक नहीं मिल पाई हैं। चौधरी ने यह भी कहा कि उनके प्रशिक्षण शिविर भी पर्याप्त संख्या में नहीं लगाए गए हैं। हालांकि, इन मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कहा कि टीम की तैयारी में कोई कमी नहीं आई है।
प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद
बृहस्पतिवार को अलग-अलग भार वर्गों में हुए पुरुष और महिला वर्ग के चार मुकाबलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी सातवें और आठवें नंबर पर रहे। 55 किग्रा भारवर्ग में उत्तराखंड का प्रदर्शन पिछले राष्ट्रीय खेलों से बेहतर रहा है। खिलाड़ी और कोच उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी मुकाबलों में उनके सात लड़के और सात लड़कियां बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ की पहल
इस समस्या को लेकर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश सिंह नेगी ने बृहस्पतिवार को सीईओ को पत्र लिखा है, जिसमें सभी खेल संघों के अध्यक्ष और सचिवों को आवासीय सुविधाएं प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
प्रारंभिक मुकाबलों का परिणाम
पहले दिन के मुकाबले में उत्तराखंड के अर्सलन ने 55 किग्रा पुरुष वर्ग में कुल 180 किलोग्राम वजन उठाया और आठवें स्थान पर रहे। वहीं, 45 किग्रा महिला वर्ग में उत्तराखंड की केएम बेबी 125 किग्रा वजन उठाकर आठवें स्थान पर रहीं। 49 किग्रा महिला वर्ग में उत्तराखंड की मोनिका पाल ने 80 किग्रा वजन उठाकर सातवां स्थान प्राप्त किया।
खेल विभाग की प्रतिक्रिया
विशेष प्रमुख सचिव, सीईओ (खेल) अमित सिन्हा ने कहा, “राष्ट्रीय खेल जैसे बड़े आयोजन में खिलाड़ियों समेत करीब 15 हजार लोग आए हैं, और उनके ठहरने और खेल प्रतियोगिताओं के इंतजामों के लिए खेल विभाग हर स्तर पर समन्वय बनाने की कोशिश कर रहा है। कुछ जगहों पर किट नहीं पहुंचने की शिकायतें मिली हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। हर खेल की राष्ट्रीय फेडरेशन को रूम दिए गए हैं, और राज्य एसोसिएशन उनसे संपर्क करेगी।
#UttarakhandWeightlifting, #NationalGames, #WeightliftingTrainingIssues, #UttarakhandSportsFacilities, #SportsKitDelay