Dehradun
देहरादून: 13 जून को होगी महिला जन सुनवाई, लंबित मामलों पर होगी कार्रवाई
देहरादून: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर की अध्यक्षता में 13 जून को देहरादून में महिलाओं से जुड़े लंबित मामलों की जन सुनवाई की जाएगी। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित होगा।
इस जन सुनवाई में वर्ष 2023, 2024 और 2025 से संबंधित महिला शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि देहरादून पुलिस के पास लंबित लगभग 40 मामलों की भी मौके पर ही सुनवाई होगी।
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूरी करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं से जुड़ी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना है।
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं इस सुनवाई में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों और अपनी समस्याएं खुलकर रखें, ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
#NCWHearing #WomenGrievance #DehradunEvent #PendingComplaints