Dehradun

बजट सत्र में जंजीरों में बंधे दिखे उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी , अवैध प्रवासियों के खिलाफ अमानवीय व्यवहार का जताया विरोध….

Published

on

देहरादून : अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार कर वापस भेजा जा रहा है, जिसमें भारत, मेक्सिको, सल्वाडोर, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, इक्वाडोर जैसे देशों के नागरिक प्रमुख रूप से शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने इन अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बेहद अमानवीय तरीके अपनाए हैं। इन लोगों को सैन्य विमानों से उनके देशों में भेजा जा रहा है और जंजीरों में जकड़कर उनका इस तरीके से निपटारा किया जा रहा है।

इस अमानवीयता के खिलाफ दुनियाभर में विरोध हो रहा है, और भारत में भी इसका तीव्र विरोध देखा जा रहा है। भारत के नागरिकों की जंजीरों में जकड़ी हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे लेकर लोगों में गुस्सा और दुख का माहौल है। इस मुद्दे पर आज बजट सत्र के तीसरे दिन देहरादून में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने विरोध जताते हुए खुद के हाथों और पैरों में बेड़ियां बांधकर प्रदर्शन किया।

भुवन कापड़ी ने कहा, “यह न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह एक अमानवीय और अपमानजनक कृत्य है। हम सभी को इस पर आवाज उठानी चाहिए और अमेरिका के इस कदम का विरोध करना चाहिए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version