big news

Dhami cabinet की बैठक हुई समाप्त, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Published

on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई Dhami cabinet की बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें मुजन विश्वास नियोजन एक्ट बनाने को मंजूरी दे दी है

dhami cabinet की बैठक में लिए गए बड़े फैसले

सचिवालय में आज हुई Dhami cabinet की बैठक में कुल 19 प्रस्ताव आए और सभी पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी। मंत्रिमंडल की बैठक में बिजली लाइन का मुआवजा बढ़ाया गया है। इसके साथ ही केंद्र के नए निर्देश को अडॉप्ट किया गया।

बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • ऊर्जा विभाग ने मुआवाजा राशि में इजाफा किया गया।
  • 2024 के लिए PTCUL में बनने वाले टावर और एक मीटर एरिया में दोगुना मुआवाजा मिलेगा।
  • लाइन के नीचे खेत की मुआवाजा राशि में भी इजाफा किया गया है।
  • प्लानिंग विभाग में जन विश्वास एक्ट लाया गया। जिसमें 07 एक्ट को बदला गया है।
  • आवास विभाग में 04 प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
  • ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण को दिया जाएगा बढ़ावा।
  • FAR के रेट्स को बढ़ाने की संस्तुति।
  • टूरिज्म में रिसोर्ट और eco रिसोर्ट निर्माण में मिलेगा फायदा,
  • मोटल श्रेणी को सरकार ने हटाया।
  • टाउन प्लानिंग स्कीम और लैंड पुल्लिंग स्कीम पर सरकार करेगी काम, voulantar तरीके से लोग स्कीम में हो सकेंगे शामिल
  • उत्तराखंड माल एवं सेवाकर संसोधन अध्यादेश लाये जाने को मंजूरी।
  • टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी भर्ती में अब लोक सेवा आयोग के स्थान पर यूनिवर्सिटी खुद करेगी।
  • PWD में समूह ग में प्रमोशन के लिए रास्ता हुआ साफ
  • नागरिक उड्डयन विभाग में नैनी सैनी हवाई अड्डा पिथौरागढ़ को अब AAI करेगा संचालित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version