Dehradun
ज़मीन घोटाले पर धामी का वार ! सोशल मीडिया पर छाया #DhamiStrikesOnCorruption
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले पर लिए गए एक्शन की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी। एक्स (ट्विटर) पर #DhamiStrikesOnCorruption ट्रेंड करता नजर आया। बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी के इस एक्शन की तारीफ करते नजर आए।
हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करते हुए 2 आईएएस और एक पीसीएस समेत अब तक कुल 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है साथ ही मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है। यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह साबित किया है कि उत्तराखंड में अब न कोई भ्रष्टाचार करेगा और न कोई भ्रष्टाचारी बख्शा जाएगा। उनके नेतृत्व में आज़ जनता को यह भरोसा हुआ है कि सत्ता अब जवाबदेह है और सरकारी व्यवस्था में सुधार एक वास्तविकता बन चुका है। सोशल मीडिया पर #DhamiStrikesOnCorruption का ट्रेंड इस जनविश्वास और जनसहभागिता की सशक्त अभिव्यक्ति है।
भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064 हेल्पलाइन व ऐप
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम जन को सशक्त बनाने हेतु “भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड 1064” हेल्पलाइन और मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। इस प्लेटफॉर्म से नागरिक सीधे भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं, और उन्हें गोपनीयता के साथ त्वरित न्याय मिल रहा है। हरिद्वार जमीन घोटाले में की गई त्वरित और कठोर कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री धामी किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उत्तराखंड में पारदर्शी और जवाबदेह शासन की नींव रखी जा चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह अभियान राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक निर्णायक मोड़ साबित हो रहा है।
Dhami Strikes On Corruption, Uttarakhand land scam, CM Pushkar Dhami action, Anti-corruption drive Uttarakhand, Land scam crackdown India