Accident

धनौल्टी हादसा: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस पलटी, 2 की मौत

Published

on

धनौल्टी (टिहरी): पहाड़ों की यात्रा एक बार फिर दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। टिहरी जनपद में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर चंबा के पास नगणी के समीप एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना गंभीर था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 13 यात्री घायल हो गए हैं।

हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन, SDRF कोटी कॉलोनी, और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कुछ घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नरेंद्रनगर और खाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बस जा रही थी घनसाली से हरिद्वार

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, बस घनसाली से हरिद्वार की ओर जा रही थी और इसमें कुल 20 यात्री सवार थे। मृतकों में दो पुरुष शामिल हैं, जिन्हें निजी वाहन के ज़रिए जिला अस्पताल बौराड़ी ले जाया गया।

घायलों की सूची जारी

रीना देवी पत्नी दिनेश निवासी जाजल टिग
प्रियाशी पुत्री दिनेश सजवाण, निवासी जाजल टिग।
अमन रावत, पुत्र शिव सिंह रावत, निवासी बीजागां घनसाली
आशा देवी, पत्नी राजेंद्र निवासी बीड़ कोट, टिहरी
बचनी देवी, पत्नी इंद्र सिंह, चुपड़ीयाल. चंबा टिहरी
संसार सिंह पंवार, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी संकरी घूतू घनसाली
लक्ष्मी देवी पत्नि, संसार सिंह
समीर सिंह, पुत्र सुन्दर सिंह, निवासी मगरो कोटि घनसाली
कुशल सिंह, पुत्र जॉन सिंह निवासी, सेलकोटि, प्रताप नगर
कुसुम, पुत्री ख़ुशहाल सिंह
बिजेंद्र प्रसाद, पुत्र गोपाल दत, निवासी पसली अंजलिसैंण
रघुवीर सिंह, पुत्र मेहरबान सिंह, भाववाला देहरादून
रीमिता राणा, पत्नी प्रीतम सिंह, चंबा फॉरेस्ट कॉलोनी
धन बहादुर, पुत्र आई बहादुर, निवासी टीमली शेर नागनी
राजी देवी, रेफर हायर सेंटर
रीना देवी , निवासी जाजल रेफर
सुनील नौटियाल, निवासी निवासी ग्राम चौराहा थाना जखोली, रुद्रप्रयाग, परिचालक
सुमित विष्ठ, पुत्र जोहरी विष्ट, निवासी नेपाली मूल
विनोद सिंह पुत्र अष्तरा सिंह, ग्राम पडाकली घनसाली
गुलशन, पुत्र हनीफ निवासी आईपुर हरिद्वार

प्रशासन ने हादसे में घायल यात्रियों के नाम-पते सार्वजनिक किए हैं, जिसमें टिहरी, चंबा, घनसाली, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग से आए यात्री शामिल हैं। कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के कारणों की पड़ताल

प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस के पलटने की वजह तेज रफ्तार और संभवतः सड़क की खराब हालत मानी जा रही है। पहाड़ों पर तीव्र मोड़, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और खराब गाड़ियों की वजह से ऐसे हादसे आम होते जा रहे हैं।

सवालों के घेरे में सड़क सुरक्षा

इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ों में सड़क सुरक्षा की पोल खोल दी है। आए दिन पहाड़ी इलाकों में हो रही दुर्घटनाएं यह सवाल खड़ा करती हैं कि क्या जागरूकता अभियानों, पुलिस चेकिंग और सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे प्रयासों का कोई असर हो रहा है? सड़कों की दशा सुधारने और ड्राइवरों को ट्रेन्ड करने की कितनी जरूरत है, यह इस हादसे ने फिर साबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version