Politics

कांग्रेस और सपा के बीच हुआ तलाक, सीएम योगी बोले – अब सपा का सफाचट करने का है समय !

Published

on

मीरापुर/उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन दोनों दलों के बीच अब तलाक सा हो गया है। उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन दोनों पार्टियों ने “खटाखट-खटाखट” का नारा दिया था, लेकिन अब दोनों में फिर से खटपट शुरू हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस ने जनता को बहकाने का काम किया और अब वक्त आ गया है जब सपा को सफाचट किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा का प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगे का सरगना है, जो उस वक्त हथियारों का जखीरा रखने के आरोप में चर्चित हुआ था। उन्होंने यह भी दावा किया कि सपा के पुराने और नए नेता दंगाइयों को अपने घर पर सम्मानित कर रहे थे।

योगी ने कहा, “पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान अपनी खून-पसीने से धरती मां से सोने उगलने का काम करता है, लेकिन सपा के लोग दंगाइयों को संरक्षण दे रहे हैं।”

सपा के कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, 2012-2017 के बीच मुजफ्फरनगर में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा, लेकिन अब वही सपा वाले अपनी हरकतों से घबराए हुए हैं। आज जब जहां कहीं सपा कार्यकर्ता नजर आते हैं, वहां जनता घबराई हुई नजर आती है।

योगी ने सपा के सोशल मीडिया हैंडल को भी आलोचना करते हुए कहा कि वे घटिया स्तर की बातें कर रहे हैं, जिससे पार्टी का वास्तविक चरित्र सामने आ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और सपा के नेतृत्व पर भी हमला करते हुए पूछा कि जो लोग फिलिस्तीन और पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाते हैं, वे जम्मू-कश्मीर पर चुप क्यों हैं? कांग्रेस और सपा ने लोकसभा चुनाव में संविधान, आरक्षण और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया, योगी ने आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि जो लोग मुजफ्फरनगर दंगों की आंच को झेलते हुए झुलस रहे थे, आज वही किसान गन्ने की मिठास को दुनिया भर में पहुंचा रहे हैं। देश के अंदर यह संदेश साफ होना चाहिए कि हमें गुंडे और दंगाई नहीं, बल्कि किसानों, बेटियों और बहनों का सम्मान करने वाले लोग चाहिए।

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर राज्य की किसानों और महिलाओं के सम्मान को अपने शासन की प्राथमिकता बताते हुए प्रदेश में भाजपा सरकार की योजनाओं को जनता के सामने रखा।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

#YogiAdityanath, #CongressSamajwadiPartyAlliance, #FarmersandYouthBetrayal, #MuzaffarnagarRiots, #PoliticalDivorce,#uttarpradesh 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version