गरुड़/ बागेश्वर – डीएम अनुराधा पाल ने बैजनाथ में 20 दिसंबर से शुरू होने वाले कत्यूर महोत्सव की तैयारियों को लेकर क्षेत्र का दौरा किया। डीएम ने कहा महोत्सव का उद्घाटन सीएम कर सकते हैं। महोत्सव स्थल पर डीएम ने कहा कि बैजनाथ मंदिर में दीपदान और लेजर शो कराया जाएगा।
डीएम ने लोनिवि को भकुनखोला मैदान का समतलीकरण करने के साथ ही मंच निर्माण, बैरिकेडिंग व गोमती नदी में अस्थायी पैदल पुल बनाने के निर्देश दिए। आम जनता के आने-जाने के लिए सभी रास्तों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान विभागीय स्टॉल भी लगाये जाएंगे। महोत्सव के सफल संचालन के लिए गठित समितियों की बैठक कराने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को दिए। उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा निर्मित बैजनाथ झील के पास बने रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर ईई को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।