Dehradun
मुख्यमंत्री धामी के फोकस एरिया में डीएम का बड़ा कदम, आईएसबीटी चौक पर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण शुरू !
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल ने आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण और मौजूदा नाले की सफाई के लिए स्मार्ट सिटी से बजट प्रबंधित किया है। इन कार्यों के लिए विधिवत टेंडर जारी कर काम की शुरुआत हो गई है। इस परियोजना में एक वर्ष का रखरखाव शामिल किया गया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने आईएसबीटी ड्रेनेज की समस्या पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ठोस समाधान तैयार किया, जिसके तहत युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। डीएम स्वयं इस कार्य की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं और जल्द ही स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
आईएसबीटी क्षेत्र में वर्षों से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जो मानसून के दौरान और भी गंभीर हो जाती थी और दुर्घटनाओं का कारण बनती थी। अब जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस समस्या का स्थायी समाधान तैयार किया गया है और स्मार्ट सिटी बजट के जरिए कार्य शुरू कर दिया गया है।
मानसून में आईएसबीटी चौक अब जलमग्न नहीं होगा, जिससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि सामान्य जनता को भी इस समस्या से मुक्ति मिलेगी। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी बजट में ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के साथ-साथ इसके रखरखाव का भी प्रावधान किया है।