देहरादून: हरिद्वार बाइपास पर कुछ लोगों ने एक कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। जब न्यायिक अधिकारी के पति, गगन कुमार, जो अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहे थे, उन्होंने ने इस घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की और धमकी दी कि जैसे कुत्ते को मारा है, वैसे ही तुम्हे भी मार डालेंगे।
घटना रात करीब नौ बजे अजबपुर के पास हुई, जब गगन कुमार और उनकी पत्नी रिस्पना पुल से कारगी की ओर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि कुछ लोग एक कुत्ते को लाठी-डंडों से पीट रहे थे। गगन कुमार ने कार रोककर कुत्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। कुत्ते को पकड़कर आरोपियों ने उसे नाले की ओर खींच लिया और वहां भी उसे बेरहमी से मारा।
गगन कुमार ने आरोपियों से कुत्ते को मारने का कारण पूछा, तो वे आक्रोशित हो गए और गगन कुमार से फिर से मारपीट करने लगे। गगन कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने विशाल और पंकज विश्वकर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि इन दोनों आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है और उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
#DogBrutality #JudicialOfficerHusbandAttack #AnimalAbuse #HaridwarIncident #PoliceCaseFiled