Dehradun
डोईवाला: सिंचाई नहर में नहाते समय युवक की डूबकर मौत, परिजनों में कोहराम…
डोईवाला : जौलीग्रांट के कालूवाला क्षेत्र में रविवार को सौंग नदी पर बनी सिंचाई नहर में नहाते समय एक 16 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुज नेगी, निवासी अठूरवाला के रूप में हुई है।
स्थानीय प्रशासक पंकज रावत ने बताया कि कालूवाला में सौंग नदी पर बना यह सिंचाई हेड दो साल पहले बनाया गया था, जहां से खेतों के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है। रविवार सुबह कई लोग वहां नहा रहे थे, उसी दौरान अनुज नेगी भी नहाते हुए नहर में गहराई की ओर चला गया और डूब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक डूबते समय नहर की दीवार से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत नहर से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से डोईवाला सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। सभासद संदीप नेगी ने पुष्टि की कि अनुज अठूरवाला का ही निवासी था और नहर में नहाने गया था।
वन विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उधर, डोईवाला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी ने पुष्टि की कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मृत्यु हो चुकी थी।
#YouthDrowns #SongRiverAccident #IrrigationCanalDeath #DoiwalaTragedy #AnujNegiDrowning