चंपावत: एसपी अजय गणपति के निर्देश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार रात को चंपावत जिले के थाना लोहाघाट की पुलिस टीम ने घाट क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान चौकी बाराकोट (थाना लोहाघाट) की पुलिस टीम ने एक प्राइवेट स्कूल बस को रोका, जो पिथौरागढ़ से आ रही थी और इसमें आर्मी भर्ती में सम्मिलित होने वाले युवक सवार थे।
चेकिंग के दौरान बस चालक मनोहर दत्त, निवासी ग्राम दोलीगाढ़, पिथौरागढ़, शराब के नशे में पाया गया। चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने और यात्रियों की जान को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया। चालक के खिलाफ धारा 185, 202 और 207 MV एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, और स्कूल बस को सीज कर दिया गया।
चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि, बस में सवार युवाओं को अन्य वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस बल तैनात किया गया है और चंपावत में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में आए युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रखेगी।
एसपी अजय गणपति के नेतृत्व में जिलेभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
#DrunkDriverArrested, #UttarakhandTrafficViolation, #ChampawatPoliceAction, #SchoolBusSeized, #ArmyRecruitmentSafety