Crime

ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या: सिर कुचला, तेजाब डाला: पहचान मिटाने की बेरहम साजिश…

Published

on

रुड़की : रुड़की में रविवार को एक ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रसूलपुर फोरलेन के किनारे झाड़ियों में काली पन्नी में लिपटा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मुन्ना (निवासी: सुनहरा गांव, कोतवाली गंगनहर क्षेत्र) के रूप में हुई है, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक था।

परिजनों के अनुसार, मुन्ना शुक्रवार दोपहर से लापता था। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार सुबह राहगीरों ने फोरलेन किनारे झाड़ियों में लिपटा शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव काली प्लास्टिक शीट में लपेटा हुआ था। जांच में पाया गया कि मृतक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है, और गले में बेल्ट बंधी हुई है — जिससे आशंका है कि पहले गला घोंटा गया, फिर सिर कुचलकर हत्या की पुष्टि की गई।

इतना ही नहीं, शरीर पर तेजाब डाला गया, जिससे मुन्ना का चेहरा और ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। इससे साफ है कि हत्यारों ने उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की।

गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर हत्या की वजह और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है।

#RoorkeeMurder #E-rickshawDriverKilled #BodyinPlasticSheet #AcidAttackVictim #BrutalHomicide

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version