Udham Singh Nagar

प्रदेश में ईडी ने मचाया तहलका, चल रहा छापा अभियान, अब भाजपा नेता के घर भी हुई रेड।

Published

on

काशीपुर – प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में की गई छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने काशीपुर के श्याम पुरम स्थित आलू फार्म में भाजपा के जिला मंत्री अमित सिंह के आवास पर भी छापा मारा है।

 

अचानक भाजपा नेता की घर ईडी का छापा से जहां काशीपुर की सियासत में हलचल पैदा हो गई है तो वही भाजपा नेता के यहां ईडी की रेड पड़ने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा नेता के यहां ईडी की इतनी बड़ी कार्रवाई को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर पड़ रहे छापों से जोड़ा जा रहा है।

 

बता दें कि आज कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत समेत उनके तमाम करीबियों के वहां ईडी के छापे मारे गए हैं। समझा जा रहा है कि भाजपा नेता के निवास पर भी इसी सिलसिले में ये छापेमारी की जा रही है। ईडी की टीम भाजपा नेता के निवास पर मौजूद है तथा अंदर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। बताया जा रहा है अभी प्रदेश के कई सफेदपोश नेता एवं अधिकारी ई डी की रडार पर हैं। फिलहाल ईडी की टीम काशीपुर में भाजपा नेता एवम बीजेपी जिला मंत्री अमित सिंह के आवास पर छापामार कार्यवाही में जुटी हुई है। अभी यह सामने आना बाकी है की बीजेपी जिला मंत्री अमित सिंह के यहां ईडी की रेड पड़ने के पीछे क्या तथ्य निकल कर सामने आ पाते हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version