Rishikesh

हाथी ने मचाई खलबली, पशुलोक बैराज कॉलोनी में गजराज ने किया प्रवेश !

Published

on

ऋषिकेश: चीला-बैराज मोटर मार्ग पर बैराज पुल से होते हुए एक हाथी अचानक पशुलोक बैराज कॉलोनी में घुस गया। हाथी की कॉलोनी की सड़कों पर चहलकदमी से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने हाथी की गतिविधियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।

घटनास्थल पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गौहरी रेंज और ऋषिकेश रेंज के वन कर्मचारी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को सुरक्षित तरीके से पार्क क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया।

गौहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच हुई। हाथी बैराज जंगल से होते हुए बैराज पुल पार कर पशुलोक बैराज कॉलोनी में पहुंच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी, वन कर्मचारियों की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और हाथी को वीरभद्र मंदिर के पास से गंगा नदी की ओर खदेड़ते हुए गौहरी रेंज के पार्क क्षेत्र में वापस भेज दिया।

इस दौरान हाथी का कॉलोनी में प्रवेश करने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने लगातार हाथी की गतिविधियों पर निगरानी रखी।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हाथी कॉलोनी में घुसा। उनका कहना था कि बैराज पुल के पास वन विभाग का बैरियर था, लेकिन इसके बावजूद हाथी ने वहां से प्रवेश किया, जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि वन विभाग के कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं हैं। हालांकि, गौहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि इस समय वन कर्मी पार्क क्षेत्र में गश्त पर थे, और हाथी उनके द्वारा निर्धारित क्षेत्र से गुजरते हुए कॉलोनी की ओर बढ़ा।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

#ElephantRescue, #RishikeshElephantIncident, #RajajiTigerReserve, #WildlifeIntrusion, #ForestDepartmentResponse

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version