कोटद्वार : आज एक दुखद घटना में हाथी की ट्रैन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में स्थित कोटद्वार नजीबाबाद रोड के पास चंदनपुरा गांव के समीप हुआ। मृतक हाथी की उम्र 25 साल से अधिक बताई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब हाथी रेलवे ट्रैक पर आ गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। वन विभाग की टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
#Elephantdeath, #Trainaccident, #Forestdepartment, #Postmortem, #Railwaytrack