Uttarakhand
हाथी की हत्या: किसान ने शव को दफनाया, जंगल में मची खलबली !
कोटद्वार – कोटद्वार के निकट यूपी के कौड़िया वन क्षेत्र में एक हाथी को मारकर दबाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार कंडरावाली में एक किसान ने हाथी को मारकर उसे अपने खेत में दबा दिया। इसके बाद मुरादाबाद से वन संरक्षक ने मौके पर पहुंचकर खेत में दबे हाथी को बरामद किया। वन संरक्षक ने बताया कि हाथी का शव काफी समय पहले का है।
इस दौरान वन संरक्षक रमेश चंद्रा, एसडीओ राजीव कुमार, रेंजर आरएस नेगी सहित वन विभाग की पूरी टीम कंडरावाली पहुंची। खेत की खुदाई के बाद आज हाथी का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिससे यह पता चलेगा कि हाथी करंट से मरा, हाथीदांत के लिए शिकार किया गया, या फिर किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई थी।
इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंताओं को जन्म दिया है और वन विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहा है।
#Elephant, #killed, #Farmer, #buried, #deadbody, #created, #panic, #forest, #kotdwar, #uttarakhand, #up, #border, #KauriaForestArea