कोटद्वार – कोटद्वार के रियाअसी इलाको में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है खासकर जंगल से सटे इलाकों में हाथी का ज्यादा आतंक देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के जंगल से सटे जीवानंदपुर में देर रात हाथियों ने कई बीघा गेंहू की फसल को रौंद दिया है जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है साथ ही हाथियों ने लोगो के गेट व दीवार को तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया है जिससे क्षेत्र के लोगो में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। वहीं लोगो का कहना है कि सरकार व वन विभाग को हाथियों को जंगल में रोकने के लिए कोई योजना लानी चाहिए जिससे हाथी खाने की तलास में आबादी की ओर रुख ना करे। साम ढलते ही हाथी आबादी की ओर पंहुच जा रहे है जिससे कभी भी जानमाल का नुक्सान हो सकता है।