Udham Singh Nagar

23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए उधम सिंह नगर में सुरक्षा व्यवस्था पर जोर, पुलिस कप्तान ने दिए दिशा-निर्देश !

Published

on

काशीपुर : आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने देर रात काशीपुर कोतवाली पहुंचकर एक अहम बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कोतवाली के अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

23 जनवरी को होंगे नगर निकाय चुनाव, 25 को होगी मतगणना

आपको बता दें कि प्रदेशभर में नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी को होंगे, जबकि मतगणना 25 जनवरी को की जाएगी। चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और नेताओं ने चुनावी तैयारी में जुटने के साथ-साथ प्रशासन भी चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए कदम उठा रहा है।

चुनाव संबंधी सुरक्षा, यातायात और पुलिस उपस्थिति पर हुई चर्चा

इस दौरान पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने बैठक में क्राइम, यातायात, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि नामांकन और नाम वापसी के बाद अब राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं, जबकि पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेगा। इसके साथ ही, उन्होंने बूथों की सत्यापन प्रक्रिया और जन्मोत्सव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं की जानकारी ली, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई का समाधान किया जा सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#UrbanLocalBodyElections, #UdhamsinghNagarPolice, #ElectionPreparedness, #SecurityandTrafficManagement, #ManikantMishraMeeting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version