Crime
रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल !
देहरादून: देहरादून के रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान एक टू-व्हीलर पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय डोईवाला लाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी देहरादून मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से फीडबैक लिया। इसके बाद, वे राजकीय चिकित्सालय भी पहुंचे और घायल बदमाश के बारे में जानकारी ली।
पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला कुरेशियांन, गंगोह, थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में की है। शहनवाज पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें गोकशी, गौतस्करी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश के पास से हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा, और 1 जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
#DehradunEncounter, #RaiwalaLalTapparPoliceShootout, #CriminalShootingatPolice, #GangsterArrestedinDehradun, #IllegalFirearmSeized