Crime

इंजीनियर से 1.39 करोड़ की ठगी: देहरादून में दो साइबर ठग गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े तार…

Published

on

जसपुर: चेन्नई के एक इंजीनियर से 1.39 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में जसपुर कोतवाली पुलिस और चेन्नई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जसपुर में एक CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) चला कर लोगों के बैंक खाते खुलवाते और फिर उन्हीं खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी में करते थे।

जनवरी 2025 में चेन्नई निवासी इंजीनियर पीके पार्थसारथी को एक महिला ने तमिल मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से संपर्क किया। महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर पीड़ित को ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया और धीरे-धीरे विभिन्न बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 39 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस मामले में चेन्नई साइबर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जांच के दौरान सामने आया कि इंजीनियर के खाते से 12.43 लाख रुपये जसपुर निवासी सानिया परवीन के खाते में ट्रांसफर हुए। यह रकम आगे मो. वसीम और फिर मो. दाऊद के खाते में भेजी गई। इसके बाद इस रकम को वसीम, दाऊद और तरुण भारद्वाज ने 2-3% कमीशन पर निकालकर गैंग के अन्य सदस्यों – गोगा उर्फ गांधी, प्रियांशु अरोड़ा, नितिन अटवाल, और मोनिश सैफी को सौंप दी।

सोमवार को जसपुर कोतवाली पुलिस और चेन्नई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मो. वसीम (निवासी: चांद मस्जिद के पास, मोहल्ला नई बस्ती) और मो. दाऊद (निवासी: नहर पार, मोहल्ला नई बस्ती) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर चेन्नई ले जाया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जसपुर में एक CSC सेंटर चलाते थे, जहां गरीब और अनपढ़ लोगों को बहला-फुसलाकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे और फिर उनकी पासबुक, चेक बुक, और एटीएम अपने पास रख लेते थे। इन खातों का इस्तेमाल वे बड़े पैमाने पर साइबर ठगी में करते थे।

इस साइबर फ्रॉड गैंग के तार दुबई तक जुड़े हैं। प्रियांशु अरोड़ा और नितिन अटवाल दुबई से इस गैंग को ऑपरेट करते हैं और भारत में मौजूद मोनिश सैफी और गोगा के माध्यम से ठगी के नेटवर्क को मैनेज करते हैं।

गौरतलब है कि फरवरी 2025 में रुद्रपुर SOG ने दाऊद और तरुण भारद्वाज को 9.80 लाख रुपये नकद और तमंचों के साथ काशीपुर से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था।

#Cyberfraud #Onlinetradingscam #Internationalcybergang #Bankaccountmisuse #Tamilmatrimonyfraud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version