Chamoli
मिसाल: चमोली डीएम संदीप तिवारी ने गोपीनाथ मंदिर में लिए 7 फेरे….
चमोली (उत्तराखंड): जहां आजकल शादियों को दिखावे और तड़क-भड़क का प्रतीक माना जाने लगा है, वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बेहद सादगी से विवाह कर समाज के सामने एक नई और प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। उन्होंने हल्द्वानी की डॉक्टर पूजा डालाकोटी से 28 अप्रैल को कोर्ट मैरिज की और फिर गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिया।
यह विवाह अब उत्तराखंड भर में चर्चा का विषय बन गया है। एक आईएएस अधिकारी द्वारा इस तरह बिना किसी आडंबर के, पारंपरिक तरीके से विवाह करना न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि युवाओं के लिए एक सकारात्मक संदेश भी है। सोशल मीडिया पर इस सादगी भरे विवाह की जमकर तारीफ हो रही है।
सादी शादी, गहरा संदेश
डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि उनकी शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई। जनवरी 2025 में रिश्तेदारों के माध्यम से बातचीत शुरू हुई और पहली मुलाकात के बाद दोनों ने आपसी सहमति से कोर्ट मैरिज का निर्णय लिया। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों नवविवाहित दंपति ने मंदिर में भगवान गोपीनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
चमोली डीएम संदीप तिवारी : हमने हिमाचल की पारंपरिक शादी से प्रेरणा लेकर मंदिर में विवाह का फैसला किया। पूजा ने भी इसमें पूरी सहमति जताई।
पूजा डालाकोटी ने भी विवाह को दो परिवारों के विचारों के मेल का प्रतीक बताया और कहा कि उन्होंने कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में जाकर इसे आध्यात्मिक स्वरूप दिया।
डॉ. पूजा डालाकोटी: शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन है। मंदिर में विवाह करने का विचार हम दोनों का साझा था।
कौन हैं संदीप तिवारी और पूजा डालाकोटी?
संदीप तिवारी, 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से ताल्लुक रखते हैं। उत्तराखंड कैडर के इस अधिकारी ने अपनी सेवाओं की शुरुआत एसडीएम के रूप में की थी। बाद में वे नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के प्रबंध निदेशक भी रहे। 7 सितंबर 2024 को उन्होंने चमोली जिले के जिलाधिकारी का पदभार संभाला।
डॉ. पूजा डालाकोटी, हल्द्वानी के तीनपानी क्षेत्र की रहने वाली हैं। वे एक चिकित्सक हैं और वर्तमान में सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के ईएनटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता पूर्व में सेंचुरी पेपर मिल, लालकुआं में कार्यरत थे और अब सेवानिवृत्त हैं। उनकी मां गृहिणी हैं और एक भाई विदेश में कार्यरत है।
सोशल मीडिया पर प्रशंसा की बौछार
उत्तराखंड में यह सादगी भरा विवाह अब लोगों के बीच प्रेरणा का स्रोत बन गया है। खासकर युवाओं में यह संदेश तेजी से फैल रहा है कि रिश्तों की गरिमा दिखावे से नहीं, आपसी समझ और सम्मान से बढ़ती है। ऐसे समय में जब शादियां स्टेटस की पहचान बनती जा रही हैं, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बिना तामझाम और फिजूलखर्ची के विवाह करना, निश्चित ही समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
#IASSimpleWedding #ChamoliDMMarriage #CourtMarriageUttarakhand #SandeepTiwariIAS #TempleWeddingIndia