कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके पुरुष साथी द्वारा एक स्थानीय निवासी को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि एक महिला और उसका मित्र उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 107/2025, धारा 308(6) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोटद्वार पुलिस को तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल, और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में की गई।
महिला निधि शर्मा सड़क पर लिफ्ट मांगकर पुरुषों से दोस्ती करती थी। कुछ दिनों बाद वह उन्हें एक कमरे में बुलाती, जहां पहले से योजना के अनुसार उसका साथी नवजोत सिंह आकर दोनों की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग करता। इसके बाद शुरू होती थी ब्लैकमेलिंग और मोटी रकम की मांग। आरोपियों ने बताया कि वे अब तक कई लोगों को इसी जाल में फंसा चुके हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। इसके साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध हरकत की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
#Blackmailing #LoveTrap #PoliceArrest #ViralVideos #Extortion