Udham Singh Nagar

राम तेरी गंगा मेली फिल्म से मशहूर अभिनेत्री पहुंची काशीपुर, उत्तरकाशी जाने की जताई इच्छा !

Published

on

काशीपुर – राम तेरी गंगा मेली फिल्म से मशहूर हुई बालीवुड की अभिनेत्री मंदाकिनी एक कार्यक्रम में शामिल होने काशीपुर पहुंची। उन्होंने कहा कि अगर उनको मौका मिला तो वह एक बार दोबारा उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी  जरूर जाएंगी।


बीती शाम फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी कुंडेश्वरी रोड स्थित एक विवाह मंडप में आयोजित एक टैलेंट शो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। जहां उन्होंने ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि वह अपने जीवन काल में एक बार दोबारा उत्तरकाशी जिले के हर्षिल गांव जाना चाहती हैं। वहां के लोग उनको बहुत याद करते हैं और आज भी उनसे जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले अब फिल्म जगत का कल्चर चेंज हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने जीवन में कभी भी किसी का बुरा मत करो और कभी किसी का दिल मत दुखाओं। हमेशा कोशिश करो कि जरूरतमंदों की मदद कर सके। युवापीढ़ी से कहा कि वह नशे से दूर रहे। इसके अलावा कोई भी काम करें अपने जीवन में तो वह पूरी ईमानदारी के साथ करें। उसमें कोई भी कोर कसर न छोड़ें। साथ ही अपनों से बढ़ो का हमेशा ख्याल रखें और उनका आशीर्वाद लेते हुए जीवन में आगे बढ़े। आपको एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

#Thefilm, #actress, #famous, #film,  #RamTeriGangaMaili,  #reached,  #Kashipur, #desire, #Uttarkashi, #kashipur, #uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version