Uttar Pradesh

पिता और पुत्र एक साथ यूपी पुलिस में भर्ती, ज्वाइनिंग लेटर लेते देख सब हैरान

Published

on

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के उदयरामपुर नंगला गांव से एक बेहद प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है। यहां के यशपाल नागर और उनके बेटे शेखर नागर दोनों का एक साथ यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में चयन हो गया है। गांव में इस अनोखी सफलता की खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है और हर कोई इस जोड़ी की मिसाल दे रहा है।

सबसे खास बात यह है कि यशपाल नागर ने 16 साल तक देश की सेवा भारतीय सेना (आर्मी ऑर्डनेंस कोर) में की है। 2019 में रिटायर होने के बाद वे दिल्ली में एक सिविलियन पद पर कार्यरत थे। लेकिन मन में कुछ और ही था। जब उनके बेटे ने यूपी पुलिस भर्ती के लिए तैयारी शुरू की तो यशपाल ने भी साथ ही परीक्षा दी। साल 2024 की इस परीक्षा में पिता और पुत्र दोनों ने सफलता पाई और अब दोनों ने लखनऊ पहुंचकर एक साथ नियुक्ति पत्र भी प्राप्त कर लिया।

जब दोनों लखनऊ में डिफेंस एक्सपो स्थल पर नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे…तो वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। किसी को यकीन नहीं हुआ कि इतनी उम्र के अंतर के बावजूद पिता-पुत्र दोनों ने एक ही साथ पुलिस में चयन पाया है। यह कहानी सिर्फ उनके गांव के लिए नहीं…बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो उम्र को आगे बढ़ने में रुकावट मानते हैं।

इस अवसर पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने खुद पिता-पुत्र से मुलाकात कर बधाई दी और कहा कि यह उदाहरण हर युवा को यह सिखाता है कि मेहनत और लगन से किसी भी उम्र में लक्ष्य को पाया जा सकता है। यशपाल ने भी अपनी बातचीत में कहा कि बेटे के साथ ट्रेनिंग पर जाना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का पल है।

यह कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि जब इरादे मजबूत हों…तो उम्र सिर्फ एक संख्या बनकर रह जाती है। हापुड़ के यशपाल और शेखर की यह जोड़ी आज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन गई है।

 

 

 

 

 

 

 

#Fathersonduo #UPPolicerecruitment #Joiningletter #HapurUttarPradesh #Policeconstableselection

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version