Crime

महिला पुलिसकर्मी पर DSP को ब्लैकमेल करने का आरोप, पत्नी की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी, जानिए पूरा मामला !

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला श्वान परिचायक (डॉग हैंडलर) पर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) और उनकी पत्नी, जो स्वयं भी सीओ पद पर तैनात हैं, उनको धमकाने, ब्लैकमेल करने और अभद्र मैसेज भेजने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसे निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह मामला तब उजागर हुआ जब पर्वतीय जिले में तैनात महिला सीओ ने कैंट कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच उन्हें और उनके पति को एक महिला द्वारा बार-बार गालियां, धमकियां और ब्लैकमेलिंग मैसेज भेजे गए। महिला ने व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से मानसिक प्रताड़ना दी और 6 लाख रुपये की अवैध मांग की।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी महिला पहले भी 6 लाख वसूल चुकी है और जातिसूचक शब्दों के साथ धमकी भरे मैसेज भेजती रही है। सोशल मीडिया पोस्ट में खुदकुशी की धमकी देकर सीओ दंपती को मानसिक रूप से परेशान करने की भी कोशिश की गई।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, आईटी एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और विभागीय निलंबन की प्रक्रिया चल रही है।

#PolicewomanArrested #DSPBlackmailCase #DehradunPoliceScandal #WhatsAppThreats #ExtortionAllegations

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version