Dehradun

सांडों की लड़ाई बनी मौत का कारण, लच्छी वाला में स्कूटी सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत !

Published

on

डोईवाला: डोईवाला-लच्छीवाला मार्ग पर शुक्रवार शाम एक दुखद दुर्घटना हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम करीब आठ बजे लच्छीवाला पेट्रोल पंप के समीप हुई, जब दो लड़ते हुए सांड सड़क पर थे और स्कूटी सवार युवकों की उनसे टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार वीरेंद्र क्षेत्री (40) और विजय लोधी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों युवक डोईवाला से लच्छीवाला की ओर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। स्कूटी रपटते हुए सड़क पर कई मीटर तक फिसल गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर 108 एम्बुलेंस और पुलिस पहुंची। घायल दोनों युवकों को सीएचसी डोईवाला में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन वीरेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। विजय लोधी का इलाज सीएचसी डोईवाला में ही किया गया।

अफसोस की बात यह है कि उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक दिहाड़ी मजदूरी करते थे। यह दुर्घटना सड़क पर अनियंत्रित सांडों की वजह से हुई, जिससे यह दुखद हादसा घटित हुआ।

#LachhiwalaAccident #ScooterCrash #CowFightCollision #FatalRoadAccident #DeceasedVictims

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version