Crime

बारात में डांस को लेकर मारपीट, घायल युवक की अस्पताल में मौत, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार…

Published

on

लक्सर: हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव में बीते दिन बारात में डांस को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस के मुताबिक, पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ में बीते दिन एक शादी में डीजे पर डांस को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान शिवगढ़ निवासी महेंद्र ने थाने में तहरीर दी और आरोप लगाया कि बारातियों के एक गुट ने महेंद्र के घर में घुसकर मारपीट की और गाली-गलौच की।

इस झगड़े के दौरान महेंद्र की पौत्री निशा, पुत्रवधू अंजना, पुत्र प्रमोद, बालेन्द्र, पौत्र आर्यन को गंभीर चोटें आईं। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन प्रमोद की हालत गंभीर होने पर उसे देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादा हत्या की धारा जोड़ते हुए जांच तेज कर दी है।

पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एक आरोपी, पॉपीन, को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है और जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

#LaksarIncident #BaratFight #DanceDispute #PoliceArrest #MurderCharge

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version