Dehradun

आईडीबीआई बैंक में जनरेटर में लगी आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत पाया काबू !

Published

on

डोईवाला: ऋषिकेश रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की डोईवाला शाखा में जनरेटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टि में यह माना जा रहा है कि समीपवर्ती दुकान में चल रहे वेल्डिंग के काम से निकली चिंगारियों के कारण जनरेटर में आग लगी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले जनरेटर से धुआं उठता देखा गया, और फिर कुछ ही समय में वह जलने लगा। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तत्परता से आग को बुझाया, और कोई बड़ा हादसा टल गया।

हालांकि, इस घटना में बैंक को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, और इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

#Rishikesh #IDBIBank #GeneratorFire #WeldingSparks #FireBrigade

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version