Crime

गूलरभोज डैम पर कहासुनी के बाद गोलीबारी , एक युवक की मौत, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज….

Published

on

ऊधमसिंह नगर : उत्तराखंड के गदरपुर थाना क्षेत्र में गूलरभोज डैम पर नहाने गए दो पक्षों के बीच विवाद के बाद एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार को हुई, जब गुरदीप सिंह नामक युवक अपने मौसेरे भाई जगरूप सिंह के साथ गूलरभोज डैम पर नहाने गया था। नहाने के बाद लौटते समय इन दोनों की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई।

जब गुरदीप सिंह और जगरूप सिंह अपनी सेंट्रो कार से वापस लौट रहे थे, तो गदरपुर थाना क्षेत्र के गांव डलपुरा नहर वाली सड़क पर बाइक सवार कुछ युवक अचानक उनके पास पहुंचे। गुरदीप सिंह जैसे ही कार से बाहर निकला, बाइक सवार युवकों ने तमंचे से गोली चला दी, जो गुरदीप को लग गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने जगरूप सिंह को भी धमकाते हुए तमंचा ताना और फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल गुरदीप सिंह को बाजपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। अंततः, इलाज के दौरान गुरदीप की मौत हो गई।

मृतक के भाई गुरदित्त सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव बेरिया दौलत निवासी हर्षित बोहरा, रविंद्र उर्फ बिल्लो, सौरभ बाबा और गगन निवासी बांखेड़ी के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version