Haridwar
हंगामे की भेंट चढ़ी हरिद्वार नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक, कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक !
हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक सोमवार को सीसीआर में हुई, जिसमें हंगामा और आरोप-प्रत्यारोप का माहौल बना। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने की, और बैठक में कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम चुनाव में वार्डों में वोट काटने के आरोप लगाए और इस मामले में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर से जवाब मांगा। इस पर भाजपा पार्षद लामबंद होकर इसका विरोध करने लगे। दोनों पक्षों के बीच आरोपों-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा और हंगामा बढ़ता गया।
हंगामे के बीच, भाजपा की महापौर और अन्य भाजपा पार्षदों ने सर्वसम्मति से एजेंडा में शामिल सभी बिंदुओं को पास कर दिया और सदन से बाहर निकल गए। इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने इसे लेकर सभागार के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इसके अलावा, बोर्ड बैठक में नगर निगम के सचिव और अन्य अधिकारियों से अनधिकृत व्यक्तियों के मेयर के बराबर बैठने पर भी सवाल उठाए गए। निर्दलीय पार्षद एहसान अंसारी ने इस पर आपत्ति जताई, जिस पर पार्षद पति कन्हैया खेवड़िया ने कहा कि वह विधायक आदेश चौहान के प्रतिनिधि के तौर पर आए थे। इस पर विवाद बढ़ गया, लेकिन नगर आयुक्त से इस मामले में कोई जवाब नहीं मिला, जिससे बैठक में और भी हंगामा हुआ।
#HaridwarMunicipalCorporation, #BoardMeeting, #CongressCouncillors, #BJPOpposition, #VoteManipulation